:- रेसकोर्स एक्शन -:

      

भारतीय क्रांतिकारियों के प्रति अत्याचारपूर्ण व्यवहार  रखने वाले पुलिस व सिविल अधिकारियों का वध करना भारतीय क्रांतिकारियों के एजेंडे में था।
इस एक्शन को “ऑपरेशन फ्रीडम” का नाम दिया गया ।
सर जॉन एंडरसन गवर्नर बंगाल अपने  निर्ममतापूर्वक दमन कार्यों के लिए तो कुख्यात थे।
बगाल ऑर्डिनेंस के बाद एंडरसन ने क्रांतिकारियों  पर अत्याचार किए। इसलिए क्रांतिकारियों के टारगेट पर थे।
लेवांग रेसकोर्स दार्जलिंग में दिनांक 8 मई 1934 को एंडरसन लेवल  घुड़दौड़ में भाग लेने गए हुए थे।

  घुड़दौड़ खत्म  होते ही भवानी भट्टाचार्य व रविंद्र नाथ बनर्जी ने  योजनाबद्ध तरीके से एंडरसन के गोली मारी निशाना चूक गया।
गोली अंगरक्षक के लगी ।
मौके पर भवानी व  रविंद्र दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
   भवानी भट्टाचार्य व रविंद्र नाथ बनर्जी को फांसी की  हुई अन्य सहयोगी क्रांतिकारी को 14 वर्ष कारावास से दंडित किया ।
भवानी भट्टाचार्य को  3 फरवरी 1935 को राजशाही जेल में फांसी दे दी ।

शत शत नमन शहीदों को