लेखक की कलम की भावना

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों व क्रांतिवीरों  का सम्मान करना , उनकी  क्रांतिकारी जीवन गाथाओं को चिरस्थाई व अक्षुण्ण  बनाये रखना , हमारा नैतिक एंव संवैधानिक दायित्व है।

हमारे देश में आजादी के बाद हमने हमारे शहीदों व क्रांतिवीरों को भुला दिया है।
हमारे संविधान के अनुच्छेद 51(क)   के अनुसार भारत की स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखना और उनका पालन करनाहमरा संवैधानिक कर्तव्य है।


इस वेबसाइट का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों व क्रांतिवीरों की वीरतापूर्ण जीवन गाथाओं को को चिरस्थाई व अक्षुण्ण बनाये रखना है।
इस वेबसाइट पर प्रकाशित तथ्य व चित्र विभिन्न पुस्तकों से  संकलित है।
भारतीय सशस्त्र  संग्राम के संबंध में प्रकाशित लेखों में मेने अपने व्यक्तिगत विचारों का उल्लेख किया गया है।


कृपया शब्दों की अपेक्षा भावनाओं को महत्व दे। इसे अधिक उपयोगी बनाये रखने हेतु आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।

जयहिन्द  !

This website uses cookies and is providing details for the purpose of sharing information only. The content shared is NOT recommended to be the source of research or academic resource creation.